जय जवान गीत

जय जवान गीत


Venue : Govt Arts and Commerce Girls College Raipur
Date : 24-01-2020
 
Story Details

*शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय देवेंद्र नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'जय जवान गीत,' अंतर महाविद्यालय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*


आज 24-1-2020 को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय देवेंद्र नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'जय जवान गीत,' अंतर महाविद्यालय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके जायसवाल के निर्देशन में किया गया। यह प्रतियोगिता बिना किसी फण्ड के विगत ५ वर्षो से आयोजित हो रही है ! डॉ उषाकिरण अग्रवाल विभागाध्यक्ष अपने पूज्य बाबा स्वर्गीय नन्द कुमार दानी जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मधुर स्मृति में यह आयोजन करवाती है! अभी तक यह प्रतियोगिता कई स्कूल , कॉलेज एवं खुले मंच पर भी आयोजित हो चुकी है , इस वर्ष ये शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई !
कार्यक्रम के प्रारंभ में मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं जय जवान गीत कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत डॉ उषा किरण अग्रवाल ने अपना उद्बोधन दिया ।डॉक्टर राम प्रसाद बिस्मिल मुंशी प्रेमचंद बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की देशभक्ति की पंक्तियों के साथ कवि प्रदीप के गीतों का भी जिक्र किया। आइक्यूएसी की संयोजक डॉ कविता शर्मा ने कार्यक्रम की नियमावली बताइ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र नगर के पार्षद श्री बंटी होरा जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम के निर्णायक शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय से डॉक्टर श्रद्धा गिरोल कर शासकीय दू.ब महाविद्यालय से ग्रंथपाल शीलू पटनायक शासकीय मिनीमाता महाविद्यालय बलौदा बाजार से गृह विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर वर्षा वर्मा रही।


इस श्रृंखला में सर्वप्रथम शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से विनीता सिन्हा ने फिल्म केसरी का गीत प्रस्तुत किया शासकीय कला एवं वाणिज्य देवेंद्र नगर महाविद्यालय फिजा, स्वाति और निकिता ने मेरे वतन आबाद रहे मैं जहां रहूं गीत प्रस्तुत किया शासकीय संस्कृत महाविद्यालय से समीक्षा आस्था एवं चंचल ने देशभक्ति पर आधारित रीमिक्स गीतों को प्रस्तुत किया !

पुनः शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय नेहा आंचल ने मेरी जमीन  महफूज़ रहे गीत प्रस्तुत किया महाविद्यालय विक्रांत साहू ने ए मेरे प्यारे वतन गीत प्रस्तुत किया छत्तीसगढ़ महाविद्यालय केसरी फिल्म का का गीत प्रस्तुत किया

शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय से सोफिया बानो ने ए मेरी जमीन में महफूज रहे गीत प्रस्तुत किया। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से दीक्षा पांडे ने ए मेरे प्यारे वतन गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति फूलचंद  महाविद्यालय दीपेश से  यादव ने मिट्टी में मिल जावा गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का निर्णय इस प्रकार रहा प्रथम स्थान पर दीपेश यादव फूलचंद महाविद्यालय राजिम, द्वितीय स्थान पर दीक्षा पांडे शासकीय कला एवं वाणिज् महाविद्यालय देवेंद्र नगर, विक्रांत साहू फूलचंद महाविद्यालय राजिम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी संयोजक डॉ कविता शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन डॉक्टर गोदावरी नागवानी ने किया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के निर्णायक गण ने भी कुछ देशभक्ति गीत गुनगुनाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ उषा किरण अग्रवाल डॉक्टर संध्या वर्मा डॉ रवि शर्मा, डॉ शीला दुबे, डॉ मीना पाठक , डॉ सुषमा तिवारी, डॉ रंजना तिवारी, डॉ चित्रा देशपांडे अनेक वरिष्ठ प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित थी।
जय जवान गीत Photos