अभिपोषण योजना
अभिपोषण योजना के तहत आज छात्राओं को Nutra Health के packets वितरित किये गये लगभग 80 छात्राओं ने इसका लाभ लिया।यह योजना महाविद्यालय में छात्राओं के बीच काफ़ी प्रशंसितध् बहुचर्चित है। इस योजना को प्रारम्भ करने का श्रेय मनोविज्ञान विभाग की विभाग प्रमुख डॉक्टर उषा किरण अग्रवाल मैडम को जाता है उनकी अनुभवी सोच ने इस योजना को प्रारम्भ किया। इस योजना की समन्वयक प्राणी शास्त्र विभाग प्रमुख डॉक्टर शीला दूबे हैं एवं सदस्य के रूप में डॉक्टर प्रीति पांडेयए डॉक्टर मीना पाठकए डॉक्टर कविता शर्मा एवं श्रीमती रंजना पूजा यादव अपना सहयोग प्रदान करते हैं। सभी कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर ए के जायसवाल सर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।